Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना मरीजों के लिये निःशुल्क पल्स आक्सीमीटर मशीन की पहल

बस्ती। कोरोना संकट काल में समाजसेवी गौहर अली द्वारा अनेक लोगोंए मरीजों के परिजनोें का हर संभव सहयोग किया जा रहा है। गौहर अली ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिये पल्स आक्सीमीटर मशीन आवश्यक है जिससे स्थितियों का चिकित्सक आकलन कर लेते हैं। उनके द्वारा मरीजों के परिजनों को पल्स आक्सीमीटर मशीन इस शर्त पर उपलब्ध कराया जा रहा है कि उपयोग के बाद उसे वापस लौटा दें जिससे अन्य मरीजों के काम आ सके।