विद्युतस्पर्शाघात से महिला की हुई मौत,पंखा चलाने के लिए बोर्ड में प्लग लगाते समय हुई घटना
बस्ती।सोमवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सिकरा बरगाह गांव में पंखा चालू करने के लिये बोर्ड में प्लग लगाते समय 65वर्षीय महिला की विद्युतस्पर्शघात से मौत हो गयी।बचाने गये पति और बहु भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये।जिनका इलाज बस्ती के निजी अस्पताल कृष्ण मिशन हास्पिटल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार
सोमवार को दिन में12बजे सिकरा बरगाह निवासी 65 वर्षीय राजमती पत्नी रामसूरत लाईट आने पर स्टैड पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रही थी,उसी दौरान उनका हाथ कटे तार से स्पर्श हो गया,जिससे वह चिल्लाने लगी।बचाव करने गये पति 67 वर्षीय रामसूरत पुत्र स्वा.वृजलाल व बहु 32 वर्षीय मीना पत्नी बाबूराम चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये।ग्रामीणों की मदत से घायलों को इलाज के लिये बस्ती निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
दिवंगत महिला की तीन संतानोंं मे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।दो लड़के बाबूराम और चन्द्रशेखर है।बाबूराम घर खर्च चलाने के लिये मेहनत मजदूरी करते है और चन्द्रशेखर घर पर रह कर खेती बारी का काम-काज देखते है।घटना की सूचना मुंडेरवा पुलिस को देकर पंचनामा भरवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया ।