Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

मरम्मत कार्य का जायजा लेते नायबतहसीदार निकलेश नही थम रही सरयू की कटान दहशत मे तटवर्ती ग्रामीण

कलवारी/बस्ती (पवन कुमार)। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के टकटकवा मजरा स्थित रिंगबांध पर पानी का दबाव तेजी बना हुआ है।हालांकि रिंगबांध पर पश्चिम तरफ रिंगबांध के करीब हल्की फुल्की कटान हुई ।जिससे मरम्मत कार्य मे भी तेजी आई।लगातार 36घंटे जलस्तर मे बृद्धि के बाद जलस्तर मे धीरे धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है।लेकिन टकटकवा गांव के पूरब की तरफ दलपतपुर गांव के सामने तक सोमवार की भोर से ही भीषण कटान हो रही है।जहाँ कृषि योग्य जमीन काटती हुई सरयू की धारा गौरा सैफाबाद को छूने को आतुर है।टकटकवा मजरे के बाग के पास मुख्य तटबंध से मात्र 10मीटर ही बची है।हालांकि बाढखंड फिर से गौरा सैफाबाद पर हो रही कटान को रोकने के लिए 15बंबूक्रेट का निर्माण करा रहा है।सरयू की धारा व मुख्य तटंबध दलपतपुर के सामने तक कही 50मी.तो कही 10मी.बचा है।गौरा सैफाबाद तटबंध के पास हो रही कटान को देखकर तटवर्ती गांव के ग्रामीण दहशत मे आ गए है।नायबतहसीदार निकलेश ने कटान स्थल व टकटकवा रिंगबांध पर मरम्मत कार्य का जायजा लिया।व बाढखंड के अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए।टकटकवा मजरे मे घर तोडने का सिलसिला जारी है।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार खतरे का निशान 92.730से नीचे 91.440पर प्रवाहित हो रही है।
Like
Comment
Share