Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग – अजय सिंह

बस्ती। दो दिवसीय जिला बेसिक बाल क्रीड़ा का शुभारंभ बीआरसी हर्रैया के प्रांगण में बड़े धूमधाम से शुक्रवार को खेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह द्वारा किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा सहित जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह हर्रैया ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी अध्य्क्ष संतोष शुक्ल बाबूलाल ओझा एआरपी गिरजेश सिंह उदय प्रताप सिंह उमेश सिंह संदीप सिंह सुनील बौद्ध घनश्याम सिंह कुलदीप सिंह सहित ब्लॉक के तमाम शिक्षकों नें माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद विकासखण्ड की शिक्षिकाओं नें अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय तेनुआ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
प्रतिभागी बच्चों द्वारा मार्च पास एवं मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी की गई। गत वर्ष चैंपियन द्वारा मशाल प्रक्रिया के उपरान्त शपथ दिलाई गई। खेल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के जीवन मे खेल बहुत महत्वपूर्ण है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है आज के समय में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति काफी अच्छी है । मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर 100 मीटर दौड़ से खेल का शुभारंभ किया गया। कुछ ब्लॉक के बच्चे गुरूवार को ही आ गए थे जबकि कुछ शुक्रवार को सुबह अपने अध्यापकों के साथ हर्रैया बीआरसी पर पहुँचे खेल में सभी ब्लाकों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। खेल के पहले दिन बालक वर्ग दौड़ में 50 मीटर में दुबौलिया ब्लॉक के अनूप, 100 मीटर में दुबौलिया के अनूप कुमार, 100 मीटर जूनियर में बहादुरपुर के अब्दुल रहीम बालिका वर्ग में 50 मीटर में कप्तानगंज की सरस्वती 100 मीटर जूनियर में बहादुरपुर की अंकिता प्रथम रहीं।खेल के दौरान व्यायाम शिक्षक भीमसेन सिंह खेल अनुदेशक पवन, दीपक, राजकुमार, उत्तम, जितेन्द्र, कपिलदेव सहित जिले के सभी व्यायाम शिक्षक और खेल अनुदेशकों ने सहयोग किया । बीआरसी के राकेश श्रीवास्तव और सुनील कुमार का योगदान सराहनीय रहा। खेल कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को शेष खेलों का आयोजन होगा और सायं 4 बजे पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरण के साथ खेल का समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन धनीश त्रिपाठी ने किया।इस दौरान बालकृष्ण ओझा योगेश सिंह अखिलेश सिंह प्रमोद त्रिपाठी काशीराम वर्मा वीरेन्द्र शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव, विवेक कान्त पाण्डेय महेश कुमार राम सागर वर्मा राम तौल शर्मा मनीष पांडे गोपाल दूबे अजीत वर्मा प्रमोद ओझा देवेन्द्र शुक्ल राजीव शुक्ला कमलेश सिंह शिव प्रकाश पाण्डेय उमाशंकर मणि त्रिपाठी स्कन्द मिश्र नरेन्द्र पाण्डेय शिव प्रकाश सिंह सुधीर तिवारी विद्या सागर वर्मा राजीव शरण मानिराम वर्मा अर्जुन प्रसाद हनुमान दूबे अमर चन्द गुलाम अशरफ दुखरन शुक्ल मीरा चौधरी नीलम सिंह भारती शुक्ल नीला शुक्ल सौम्या द्विवेदी ज्योति शुक्ल एकता सिंह निरूपमा तिवारी मंजरी श्रीवास्तव तान्या सिंह मंजू पाण्डेय जया सिंह ममता त्रिपाठी सहित जिले के तमाम शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक व कर्मचारी शामिल रहे।