Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

गरीब व्यापारियों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं- अंकुर वर्मा

बस्ती । सोमवार को चर्च परिसर के निकट स्थित दुकानों को बुलडोजर लगाकर उजाड़े जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में दुःखी व्यापारियों, कांग्रेस नेताओं को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि चर्च की जमीन पर जो लोग व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे उनका पंजीकरण कराकर उन्हें व्यवसाय हेतु स्थान का आवंटन किया जाय।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा की सरकार में गरीबों, व्यापारियों पर जुल्म ढाया जा रहा है। रोजगार देने की जगह जो लोग किसी तरह से छोटा व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे उन्हें प्रशासन के इशारे पर अपराधियों की तरह बिना किसी नोटिस के धमकियां देकर हटाया गया। कहा कि यदि हटाये गये व्यापारियों को फिर से बसाया न गया तो कांग्रेस व्यापारियोें को एकजुट कर निर्णायक आन्दोलन छेड़ेगी। सत्ता के मद में दमन का व्यापारी समाज करारा जबाब देंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उजाड़े गये व्यापारी शिवम गुप्ता, बब्लू श्रीवास्तव, जगराम, रमेश, गुड्डूे, कल्लू, रामचन्दर, अजय कुमार गुप्ता, अनुज सिंह, डी.के. चौधरी, राजू, दयाशंकर, राम निहोर, सन्तोष कुमार, तेज नरायन, मालती देवी, विकास वर्मा, कांग्रेस नेता रूपेश पाण्डेय, सचिन शुक्ल, सर्वेश शुक्ल, पवन अग्रहरि, आदर्श पाठक, वृजेश तिवारी, उमेश तिवारी, सत्येन्द्र मिश्र आदि शामिल रहे।