Wednesday, May 8, 2024
बस्ती मण्डल

स्वच्छ पेयजल के लिये गांवों में जारी है जागरूकता अभियान

बस्ती । हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के संयुक्त अभियान की कड़ी में विकास खण्ड कुदरहा और बहादुरपुर के 27 ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के आईएसए सिंह सेवा प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकर्ता गांव- गांव चौपाल लगाकर लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व की जानकारी दे रहे हैं।
गुरूवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मिशन के कार्यकर्ता सुनील दूबे ने बताया कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन द्वारा हर घर जल पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। सभी चयनित गांवों में पेजल के लिये टंकी के साथ ही टोटी द्वारा घरों तक शुद्ध जल पहुंचाया जायेगा। इसमें प्रत्येक घर से योगदान लिया जायेगा। बताया कि शुद्ध जल के सेवन से लोग अनेक बीमारियों से बच सकेंगे।
जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से आर.के. सिंह, अशोक कुमार, ओम नरायन, सफीकुर्रहमान, आंसमा, विद्यावती देवी, नारायण प्रसाद, प्रमिला देवी के साथ ही गांव के महिला-पुरूष शामिल रहे।