Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बूथ सत्यापन पर अनूप खरे ने गिनाई सरकार की उपलब्धिया

कुदरहा/बस्ती।भारतीय जनता पार्टी कुदरहा मंडल कुदरहा के बूथ सत्यापन में आज शक्ति केंद्र कूद रहा के बूथ- 360 परमेश्वरपुर,374 कूदरहा – 1 ,375 कूदरहा – दो,376 कूदरहा संख्या 3,377 कूदरहा -4..बूथ सत्यापन अधिकारी अनूप खरे के द्वारा बूथ सत्यापन, किया गया पर सरकार की योजनाओं को उपस्थित सभी बुथ कार्य समितियों , बुथ अध्यक्षों को विस्तार पूर्वक बताया गया व कूदरहा मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र संयोजक श्री संजय चौधरी जी प्रभारी डॉक्टर लाल जी मंडल मंत्री पंकज शुक्ला जी जनार्दन तिवारी जी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे