Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाने में सक्षम – डॉ नवीन सिंह

बस्ती । विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन सिंह के अध्यक्षता में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर के पंचम दिन प्रातः 5:00 से 7:00 तक संकल्प योग वैलनेस सेंटर जय शक्ति मैरिज हाल कंपनी बाग में कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने बताया कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है योग अभ्यास शरीर एवं मन,विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है तथा यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। केवल योग व्यायाम नहीं है बल्कि स्वयं के साथ विश्वास और प्राकृत के साथ इकत्व खोजने का भाव है। योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे जीवन के अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलाव को सहन करने में सहायक हो सकता है । और उन्होंने बताया कि इस योग क्लास में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं जिससे सबसे सुखी निरोगी काया होगी।
शिविर में मुख्य रूप से सचिव राम मोहन पाल ,डॉ जेपी सिंह , चन्द्र प्रकाश चौधरी सन्तोष पाण्डेय, डॉ शची श्रीवास्तव,डॉ पंकज गौतम ,जय राम , आशुतोष मल्ल , योग शिक्षिका सन्नो दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।