Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

गौहर ने किया बस्ती शहर की बिजली को अण्डर ग्राउन्ड किये जाने की मांग

बस्ती । सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने बस्ती शहर में बिजली के तारों को सुरक्षा एवं पेड़ पौधों के रख रखाव के उद्देश्य से अण्डर ग्राउन्ड किये जाने की मांग किया है।
जिलाधिकारी को दिये रजिस्टर्ड पत्र में गौहर अली ने कहा है कि बस्ती शहर में बिजली के तार सही ढंग से न लगाये जाने के कारण जहां आये दिन विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है, बरसात के दिनों में करंट उतरने का खतरा रहता है वहीं जो चंद पेड़ किसी तरह बच गये हैं उन्हे विभाग की ओर से बेरहमी से छिन्न-भिन्न कर दिया जाता है। उन्होने मांग किया कि यदि बिजली की आपूर्ति अन्य महानगरों की भांति अण्डरग्राण्ड कर दिया जाय तो इससे जहां बिजली विभाग अनेक संकटों से बच जायेगा वहीं पेड़ पौधों की हरियाली सुरक्षित रहेगी। पोल के कारण अनेक पेड़ समाप्त होते जा रहे हैं जो पर्यावरण की दृष्टि से ठीक नहीं है।