Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर NAY ने दी खिलाड़ियों को सुनहरे भविष्य की शुभकामना

बस्ती। हॉकी के जादूगर नाम से विख्यात महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह जी की जयंती पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के सदस्यों ने उन्हें कोटि–कोटि नमन किया एवं समस्त खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
संगठन के अध्यक्ष भावेश पाण्डेय ने कहा कि
खेल जगत में ध्यानचंद जी का अतुलनीय योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष खेल से जुड़े प्रतिभागियों के लिए बस्ती मिनी मैराथन का आयोजन करता है जिससे कि खिलाड़ियों को समाज में अपनी प्रतिभा को आगे लाने में मद्त मिल सके।
संगठन के सदस्य नवीन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कहा कि जिस प्रकार खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का परचम लहराया है वह सुखद है तथा यह जरूरी है कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से आगे लाया जाए।
अभिषेक ओझा, रितिकेश सहाय, राम प्रताप, काजी फरजान, मनीष मिश्र, दिलीप, सुधांशु पाण्डेय,आशुतोष, वैभव पाण्डेय, ओमकार, अमित, रत्नेश, शाश्वत श्रीवास्तव, गौरव, अमन पाण्डेय, सूरज श्रीवास्तव, रामेंद्र त्रिपाठी आदि लोगों ने शुभकामनाएँ दी।