Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला फेज4पर चर्चा

बनकटी/बस्ती।आज दिनांक 6 को पूर्व सूचना के आधार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी का क्षेत्र बनकटी जनपद बस्ती पर मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला फेज4पर चर्चा की गई जिसमें अभिभावक के साथ साझा की गई सामग्री विषय वार शिक्षण सामग्री प्रातः 9:00 से 1:00 तक कक्षा वार टीवी पर डीडी यूपी चैनल एयरटेल 400 टाटा स्काई 1153 889 सन 644 पर प्रसारित की जा रही है सभी से बच्चों को जुड़ने का आह्वान किया गया जिसके पास व्हाट्सएप मोबाइल है उनसे रीड लांग एप दीक्षा एप प्रेरणा ऐप डाउनलोड करने की अपील की गई तथा इनके उपयोगिता एवं महत्व पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने इनके बारे में विस्तार से बताया मध्यान भोजन योजना प्रेरणा पोर्टल के डीबीटी माड्यूल पर विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के माता-पिता अभिभावकों के बैंक खाता संख्या मोबाइल नंबर अद्यतन त्रुटि रहित फीड पर चर्चा की गई ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में कराए जाने वाले कार्य को यथाशीघ्र नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कराने का आश्वासन दिया इसके बाद विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से राजेंद्र प्रसाद चौधरी ग्राम प्रधान दे व मी रंजना देवी प्रबंध समिति अध्यक्ष राज अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल कमलेश्वर प्रसाद अनुपम विनोद कुमार सुनीता चौधरी विनय कुमार पवन कुमार चौधरी सुनीता यादव आदि अभिभावकों ने वृक्षारोपण किया संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें साफ सफाई स्वच्छ पेयजल अपने आसपास जलजमाव ना होने देने कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखने मच्छर से बचने के लिए पूरी बांह वाली कमीज पैन्ट और मोजे पहने घरों के आसपास स्वच्छता क्या ध्यान रखें झाड़ियो को हटाने और सफाई फागिंग और एंटी लारवा का छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाए प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित ही मिले तो तुरंत उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाएं दिमागी बुखार पर सरकार का सीधा वार सुरक्षित होगा हर परिवार तथा कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं का आह्वान किया गया