Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

सामुदायिक उद्यान के आरक्षित जमीन पर दबंगो का कब्जा

कुदरहा/बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर सामुदायिक उद्यान भूमि का चिन्हांकन करने राजस्व टीम के साथ उपजिलाधिकारी सदर पवन जायसवाल, उप जिलाधिकारी (अतिरिक्त) राजेश सिंह, चकबंदी अधिकारी पवन सिंह व मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत थन्हवा मुडियारी के डेवडाड़ में पहुंची। ग्रामीणों के बीच राजस्व टीम ने जमीन का पैमाइश किया। लेकिन बरसात के कारण जलभराव होने से पूरी पैमाइश नही हो सका।

मौके पर उद्यान की जमीन पर अवैध कब्जा देख मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव की त्योरी चढ़ गई। उन्होंने हल्का लेखपाल राधेश्याम को कड़ी फटकार लगाया तथा पानी सूखने के बाद तत्काल चिन्हांकन कराए जाने का निर्देश दिया।

शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम ने डेवडाड़ में सामुदायिक उद्यान के भूमि की पैमाइश करना शुरू किया। पैमाइश की खबर जैसे ही अवैध कब्जेदारों तक पहुंची उनमें खलबली मच गई और वह लोग भागकर मौके पर पहुंच गए।
सामुदायिक उद्यान के लिए तीन हेक्टेयर भूमि आरक्षित है। जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है तथा एक पंचायत भवन निर्माणाधीन है। वही कुछ हिस्से भूमि पर गांव के लोग अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं। इसके अलावा शेष भूमि खाली है।

इस मौके पर मुख्य रूप से राजस्व निरीक्षक राकेश सिंह, चकबंदी कर्ता रियाजत अली, दिनेश चन्द्र भास्कर, लेखपाल मिथिलेश, हीरालाल, आमोद आर्या, राम जीत, इंद्रजीत, हरिशंकर गौड़, राम दास चौधरी, मुन्नी लाल, राम निहोर, राम लोरिक, विकास, ज्ञान प्रकाश, हरीराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।