Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

लालगंज-बानपुर मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार

कुदरहा/बस्ती। विकास खंड कुदरहा क्षेत्र के लालगंज से बानपुर तक जाने वाली सड़क गड्ढों में बदल चुकी है। इससे दर्जनभर से अधिक गांव के लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गड्ढों में गिरकर आए दिन राहगीर और छात्र-छात्राएं चोटिल हो रहे हैं। मार्ग की मरम्मत ना होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लालगंज से बानपुर मार्ग की लंबाई करीब 7 किलोमीटर है। यह मार्ग लंबे समय से खराब है। गहरे गड्ढों में तब्दील यह मार्ग बारिश के मौसम में तालाब जैसा नजर आता है ।उसमें राहगीरों के लिए दिक्कतें पैदा होती हैं।
यह सिसई बाबू, सिसई पंडित, काबरा खास, हर्रैया, मंझरिया, बन्नी, बक्सरी, कचनी, कोप, सिद्धनाथ, ठोकवा, बनकटवा आदि गांव के लोगों का मुख्य संपर्क मार्ग है। इन गांवों के लोग इसी से होकर ब्लॉक मुख्यालय व लालगंज बाजार पहुंचते हैं। स्थानीय निवासी बबलू कुमार, रामसहाय, रामकिशोर, प्रेमचंद, दिलीप कुमार, रमेश यादव, बीहड प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, ज्ञानचंद, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल यादव सुनील कुमार, चित्रसेन यादव, पिंटू शर्मा, किशुन यादव, रंजीत कुमार, लवकुश, संदीप, लच्छन यादव, योगेंद्र नाथ, संजय, भानू सिंह, सूरज यादव, नीरज कुमार, देवेंद्र, अजय, लवकुश, मोहन, कौशल कुमार,प्रिया यादव, बलवंत कुमार, इत्तेफाक अली आदि ने बताया कि इसके निर्माण की कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।अगर जल्द ही मार्ग का मरम्मत नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन होगा।