Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

वाटरबाडीज से अतिक्रमण हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन ने राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब, पोखरा, झील एवं अन्य वाटरबाडीज की भूमि पर विद्यमान अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने का निर्देष दिया है। सभी उप जिलाधिकारी एंव तहसीलदारों को लिखे पत्र में उन्होने कहा है कि अवैध अतिक्रमण हटाकर ऐसी सम्पत्ति को मूल स्वरूप में लाये जाने हेतु 25 फरवरी से 28 अप्रैल 2021 तक विषेष अभियान चलाया जायेंगा।
उन्होने निर्देष दिया है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता के बिन्दु एंटी भू-माफिया के अन्तर्गत शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमणों को देखते हुए अभियान के तहत चिन्हीकरण किया जायेंगा और उनका विवरण एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जायेंगा।
उन्होने कहा है कि वर्ष 2018 में जारी किए गये शासनादेष में दिये गये निर्देष का तहसील स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा अनुपालन किया जायें ताकि अवैध अतिक्रमित भूमि भू-माफियों से पूर्णतयः मुक्त हो। अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की साप्ताहिक आख्या भी कार्यालय में उपलब्ध करायी जाय।