परिवार के साथ समय माता मंदिर पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, पूजन अर्चन करते हुए सैकड़ों गरीबों में वितरित किया वस्त्र
संतकबीरनगर|-जितेन्द्र पाठक| शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी नवरात्र के अष्टमी के दिन आज खलीलाबाद के ऐतिहासिक समय माता मंदिर परिवार के साथ पहुंचे। परिवार के साथ माता समय का पूजन अर्चन करते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सैकड़ों गरीबों में वस्त्र और नगदी वितरण किया वही मंदिर कमेटी को 51 हजार की सहयोग राशि दी। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी से वस्त्र और नगदी पाकर जान गरीबों के चेहरे खिल उठे वही लोगों ने चतुर्वेदी परिवार को दुआएं दी। आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी समय माता मंदिर पहुंचते हैं और पूजन अर्चन करते हैं। इसी क्रम समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, बेटे अखंड चतुर्वेदी के साथ समय माता मंदिर पहुंचे मंदिर में पहुंचकर मां दुर्गा का पूजन अर्चन करते हुए जहां कमेटी को 51 हजार की सहयोग राशि दी वही सैकड़ो गरीबो में वस्त्र का वितरण किया । इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, युवा नेता अंकित पाल, आनंद ओझा, सुशील पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।