Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

समूह द्वारा 40 लाभार्थियों को दिया गया राशन

कलवारी/बस्ती। दुबौलिया विकास क्षेत्र के आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम ग्राम पंचायत के एहतमाली मजरें में एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित अन्य लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया। ब्लॉक मिशन अधिकारी पवन कुमार त्रिपाठी एवं ग्राम प्रधान शोभाराम राजभर ने लाभार्थियों को राशन बितरित किए।
    विकास क्षेत्र के कौवाडाड़ में स्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा के आवास पर खाद्यान्न बितरण के दौरान ब्लॉक मिशन अधिकारी पवन त्रिपाठी ने बताया सरकार द्वारा समय समय पर गेहूं, चावल, रिफाइंड तेल,चने की दाल आदि सामाग्री लाभार्थियों में वितरित करने के लिए मिलता रहता है,जो समूह और आगंनबाडी कार्यकर्ती मिलकर बितरित करती है। 0 से 6वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं के लिए शासन के आदेश के अनुसार लाभार्थियों को दिया जाता है।एकता समूह की अध्यक्ष गुंजन एवं गार्गी द्वारा रागिनी, ममता, कृष्ण,प्रसिद्धी सहित करीब चालीस लाभर्थियों में राशन बितरित किया गया।