Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ हुआ ध्वजारोहण

कुदरहा/बस्ती।ब्लाक कार्यालय के साथ साथ ब्लाक क्षेत्र के बिभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों, संथानों पर ध्वाजा रोहण के साथ शहीद स्मारको पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कोविड़ गाईड़ लाईन का पालन करतें हुए धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

ब्लॉक कार्यालय पर प्रमुख अनिल कुमार दूबे ने बीडीओं संजय नायक के साथ ध्वाजा रोहण किया , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फैज़ वारिश , पुलिस चौकी कुदरहा पर चौकी इंचार्ज शशिकांत, बीआरसी कुदरहा पर मुसाफिर सिंह पटेल, प्राथमिक विद्यालय कुदरहा पर प्रधानाध्यापक ममता, मदरसा अरबिया क़ादरिया रिज़बिया वज़हुल उलूम जिभियावं पर सदर ईमाम अली, मदरसा जामियाँ अरबिया अशरफीया गायघाट पर प्रबन्धक डॉ०किताबुल्लाह अंसारी, प्राथमिक विद्यालय इजरगढ़ पर विपेन्द्र उर्फ बब्लू सिंह, प्राथमिक विद्यालय थन्हवा मुंडियारी पर ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव, प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र चौधरी, राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा पर प्रबंधक चंद्र भूषण त्रिपाठी व मुख्य अतिथि छोटे लाल यादव ने ध्वाजा रोहण किया।ग्राम पंचायत सिसई में शहीद विजय प्रताप यादव के प्रतिमा पर धर्मपत्नी ऊषा यादव, पूर्व सैनिक राम करन यादव, पूर्व कमांडो गंगा प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, प्रधान श्याम बीर यादव, बारीघाट प्रधान अरुण चौधरी, गया प्रसाद यादव, संतोष यादव, विजय यादव व ग्राम वासीयों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। कमांडो दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि हर सैनिक देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तत्पर रहता है शहीद विजय प्रताप यादव अमर हैं आने वाली पीढ़ियां उन पर फख्र करेंगीं।