Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

कैच द रेन अभियान के तहत युवाओं को दिलाईं गयी शपथ

बभनान/बस्ती। आज आचार्य नरेन्द्र देव किसान पी जी कालेज बभनान गोण्डा में जलसरंक्षण हेतु “कैच दी रेन ‘पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे एनएसएस कार्यक्रमधिकारी डॉ0 श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया पानी को लेकर पूरी दुनिया में बढ़ने वाली मुश्किल के चलते बेहतर है कि बारिश की एक-एक बूंद को बचाया जाये और हर नागरिको को जिम्मेदारी का एहसास कराया जाये। जल को संरक्षित किया जाये। विद्यार्थियों को जल संरक्षित करने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की प्रतिभा बहुमुखी होती है इसलिये विषयों में विविधता रखी गयी है जिससे विद्यार्थियों के विचार जाने जा सके। इस मौके पर संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ0 सुरेंद्र कुमार पांडेय अध्यक्ष सैन्यविज्ञान विभाग ने बताया कि दिन- प्रतिदिन जल का स्तर गिरता जा रहा है । देश के बहुत सारे भाग सुखा ग्रस्त है। मात्र तीन प्रतिशत पानी पीने योग्य है ।कहीं-कहीं जल स्तर एक सौ तीस फीट से भी नीचे चला गया है। पानी की समस्या का सबसे अच्छा समाधान वर्षा जल को संग्रहित कर जलस्तर को बढ़ाना इन्हीं समस्याओं के प्रति जागरुक कराने के उद्देश्य से इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया हैं। देश के करीब साठ करोड़ लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ता है। देश के पचहत्तर प्रतिशत आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है जल सूचकांक में भारत एक सौ बीसवें स्थान पर है। वहीं डॉ0 स्मिता पांडेय एन एस एस कार्यक्रमधिकारी ने बताया वर्षा की प्रत्येक बूंद को संग्रहित करने की आवष्यकता है तभी देश के लोगों को पीने का साफ पानी मिलेगा । इसके लिये हमें सरकार पर आश्रित न रहकर व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से हम युवाओं को जल के महत्व को समझाकर जल संरक्षण हेतु प्रेरित कर सकते है।इस मौके पर स्कंद शुक्ला, शैलेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार कौशल, प्रतिभा शाह, मानसी जायसवाल, साक्षी सिंह, श्वेता सिंह, आदि मौजूद रहे