Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

दिव्यांगजनो को मिले जरूरत के उपकरण

बस्ती। राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में कुल 2582 वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल माध्यम से कैम्प का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि उनके मत्रांलय द्वारा बस्ती जनपद में कुल 2 करोड 50 लाख 62 हजार रूपये की लागत से 8733 सहायक उपकरण ब्लाकवार कैम्प आयोजित करके वितरित किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि इसमें मुख्य रूप से 1039 चश्मा, 665 ट्राईसाइकिल, 573 फोल्डिंग व्हील चेयर, 588 बैशाखी, 555 वाकिंगस्टीक, 722 कान की मशीन, 161 कृत्रिम अंग एंव कैलीपर्स, 405 कृत्रिम दॉत, 909 घुटनाब्रेस, 854 वाकिंगस्टीक सीट के साथ, 357 फुटकेयर, 483 सिलिकान फोम कुशन, 249 स्पाइनल सपोर्ट, 242 एल0एस0 बेल्ट, 137 सर्वाइकल कालर, 243 व्हीलचेयर कमोड के साथ, 245 चेयर स्टूल कमोड के साथ, 22-22 सी0पी0 चेयर तथा रोलेटर, 53 एम0एस0आई0डी0 किट, 67 स्मार्टकेन, 48 टेट्रापोड, 34 ट्राइपोड, 25 वाकर, 14 स्मार्टफोन, 09 ब्रेल किट, 5-5 ए0डी0एल0 किट तथा सेलफोन, 02 ब्रेलकेन वितरित किए जायेंगे।

उन्होने कहा कि इन लाभार्थियों का चयन मार्च 2021 में ब्लाकवार कैम्प लगाकरके किया गया था। उन्होने सभी से अपील किया कि पात्र वृद्धजन तथा दिव्यांगजन को चिन्हित करके सूची उपलब्ध कराने पर पुनः कैम्प लगाकर सहायक उपकरण वितरण किए जायेंगे। उन्होने कहा कि प्रेक्षागृह में आयोजित कैम्प में 2582 सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे है, जिसमें से 1422 वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को तथा 1160 एडिप द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि ये सभी उच्च कोटि के उपकरण है, फिर भी यदि कोई समस्या आती है तो एलिमको के अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि आधुनिक उपकरणो के मदद से प्रभावित व्यक्तियों की दैनिक दिनचर्या सुगम हो जाती है। उन्होने कहा कि मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल एंव अन्य यत्रों से दिव्यांग व्यक्ति अपना कार्य करने के साथ-साथ धनार्जन के लिए व्यवसाय करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकता है।
समारोह को वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से विभाग की राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक, सचिव आर0सुब्रमनियम तथा संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन एलिमको के अध्यक्ष डी0आर0 सरीन ने किया। प्रेक्षागृह में समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि उन्होने विभागीय मंत्री से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके भारत सरकार के एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजना तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। विभाग द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोरोना काल में ही कैम्प आयोजित करके लाभार्थियों का चयन किया गया तथा उन्हें अब इसका वितरण भी किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड़ों में भी वितरण शिविर का आयोजन किया जायेंगा ताकि वृद्धजन तथा दिव्यांगजन को उनके घर के पास ही उपकरण प्राप्त हो सके। उन्होने बताया कि विकास खण्ड सदर में 07 एवं 08 को अटल बिहारी प्रेक्षागृह परिसर में, बनकटी में 09 अगस्त को, सॉउघाट में 10 अगस्त को, कुदरहॉ में 11 अगस्त को, बहादुरपुर में 12 को, कप्तानगंज में 13 को, दुबौलिया में 14 को, गौर में 16 को, हर्रैया में 17 अगस्त को, विक्रमजोत में 18 को, परसरामपुर में 19 को, रूधौली में 20 को, सल्टौआ गोपालपुर में 21 को तथा रामनगर में 23 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से वितरण शिविर आयोजित किया जायेंगा।
समारोह में विधायक दयाराम चौधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अजय सिंह, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, जगदीश शुक्ल, राजेश पाल चौधरी, सुनील पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, उप निदेशक दिव्यांग अनूप कुमार उपस्थित रहे तथा उन्होने रामशब्द मिश्रा, सुमित्रा देवी, विवेक चौधरी को सहायक उपकरण तथा राजेश एवं सकीरा खातून को ट्राइसाइकिल वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एलिमको के प्रबन्धक हरीश कुमार ने सभी का पुस्तक भेट करके स्वागत किया।