Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

09 अगस्त को विरोध दिवस में शामिल होंगे रसोइया

बस्ती। ट्रेड यूनियन ,किसान सभा व खेतमज़दूर यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 09 अगस्त को श्रमिक ,किसान विरोधी नीतियों को लेकर देशव्यापी विरोध करने का निर्णय लिया है। संयुक्त केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन को जनपद में सफल बनाने के क्रम में सीटू से सम्बद्ध मिड डे मील रसोइया यूनियन के नेताओ की बैठक में हिस्सेदारी करने का निर्णय लिया गया।
एमडीएम यूनियन के मंत्री ध्रुव चंद ने कहा कि प्रदेश सरकार चंद्रावती बनाम सरकार केस में माननीय उच्च न्यायालय के न्यूनतम वेतन देने के आदेश को लागू नही कर रही है जो जंन विरोधी रवैया है। समाज के अंतिम कतार में खड़े रसोइया परिवारों की आमदनी समाप्त हो गयी है ऐसे में प्रत्येक रसोइया को प्रति यूनिट 10 किलो राशन व प्रति परिवार 7500 रुपया महीना 06 माह तक देने की मांग किया जाएगा। शाठ ही श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन वापस लिए जाने ,मानदेय व संविदा मजदूरो को न्यूनतम वेतन दिए जाने ,तीनो कृषि क़ानूनो को वापस लिए जाने ,एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग का समर्थंन करते हुए यूनियन 09 अगस्त को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध दिवस में भागीदारी करेगा
बैठक में उर्मिला चौधरी,रामनिरख यादव, विशाला,नवनीत यादव , उषा सिंह आदि शामिल रहे।