Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

4 गन्ना क्रय केन्द्रों को मझौडा चीनी मिल से जोड़े रखने की मांग

बस्ती । कुदरहा विकास खण्ड के किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं पाऊं के पूर्व ग्राम प्रधान कौशल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुये गन्ना क्रय केन्द्र तुरकौलिया, पाऊं, गायघाट और जनवल को पूर्व की भांति अकबरपुर के मझौडा चीनी मिल से ही सम्बद्ध रखे जाने की मांग किया।

ज्ञापन सौंपते हुये कौशल पाण्डेय ने बताया कि अकबरपुर के मझौडा चीनी मिल से सम्बद्ध गन्ना क्रय केन्द्र तुरकौलिया, पाऊं, गायघाट और जनवल को मुण्डेरवा चीनी मिल को एलाट कर दिया गया है, इससे गन्ना किसान काफी परेशान है। गन्ना किसान मझौडा चीनी मिल की पर्ची पाकर गन्ना काट रहे हैं जिससे वे समय से गेहूं की बुवाई कर सकें। यदि उक्त केन्द्र को मुण्डेरवा चीनी मिल को दे दिया गया तो किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर सकेंगे और उनका नुकसान हुआ।
डीएम और जिला गन्ना अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में दीन दयाल तिवारी, मत्स्येन्द्रनाथ पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, भगवती शुक्ल, गगन पाण्डेय, सलाहुद्दीन, राजेन्द्र चौधरी, मनीराम, अमर बहादुर, किसन लाल चौधरी, रमेश यादव, भगौती, राजेन्द्र प्रसाद आदि शामिल रहे।