Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

सिलाई सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े जलकर खाक

कुदरहा/बस्ती।नगर पंचायत गायघाट में स्थित मैरेज हाल के सामने कलवारी थानाक्षेत्र के बैडारी (पिछौरा) निवासी रामचंदर प्रजापति एक सिलाई सेंटर की दुकान चलाते है। रविवार को बन्द दुकान के शटर से शाम लगभग चार बजे अचानक धुआँ निकलने लगा ।उठते धूआँ को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन फानन में बंद ताले को मोनू थवई ने ईट से तोड़कर शटर को खोला ।शटर खोलने पर दुकान का काउंटर लौ के साथ जल रहा था । तुरंत बिजली के कनेक्शन को काट दिया और मौजूद लोगों ने काउंटर पर पानी डालकर बुझा दिया ।
दुकान में ग्राहक का रखा लगभग चौदह जोड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा, पांच जोड़ी सूट सलवार,बारह ब्लॉऊज और लगभग एक हज़ार का रखा अन्य सामान जलकर खाक हो गया ।
विजय यादव, मोती, राकेश, चौधरी, महबूब आलम, सुभाष चौधरी, घनश्याम, अली हसन सहित आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।