Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

शहर के कई स्थानों पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञों का आयोजन किया गया

 

बस्ती। आर्य समाज द्वारा आयोजित कोरोना मुक्ति यज्ञों से प्रेरणा लेकर आज बस्ती शहर के कई स्थानों पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में मंगल बाज़ार में राधेश्याम आर्य के नेतृत्व में, माली टोला में मीना देवी के नेतृत्व में व आर्य समाज गाँधी नगर में सुभाष चन्द्र आर्य की अगुवाई में यज्ञ कर लोगों को तीसरी लहर से भयभीत न होने का संदेश दिया गया। बैरिहवा मुहल्ले में यज्ञ कराते हुए आचार्य देवव्रत आर्य ने कहा कि गुरू हमें ज्ञान का प्रकाश पुनः उसे संसार में फैलाने के लिए देते हैं जिससे जन जन ज्ञान के आलोक से आलोकित हो सकें ।

आर्य समाज बस्ती द्वारा आयोजित इस यज्ञ में एक बेटी माही के जन्मदिन के अवसर पर वैदिक मंत्रों से आहुतियाँ देकर उसके दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने कहा कि अब हमें इस यज्ञ, योग व आयुर्वेद के अस्त्र से कोरोना को देश से भगाना है। इस अवसर पर के सी श्रीवास्तव, तारा श्रीवास्तव, आशिष श्रीवास्तव, सारिका, अनुराग,श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, पिंटू, राम प्रसाद, दयाराम, झिनकान, अमित श्रीवास्तव, नंदिनी, मोहिनी, आयुषी, आदि सम्मिलित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय।