Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

सेमरियांवा में बकरीद के लिए बकरे खरीदने को उमड़ी भीड

संतकबीरनगर।(संवाददाता) त्याग व बलिदान के त्योहार ईदुज्जुहा (बकरीद) की तैयारियां तेज हो गई। खुबसूरत बकरा खरीदने की होड़ लगी है। इसमें कीमत की परवाह नहीं की जा रही है। बकरा लाने के बाद सुरक्षित स्थान पर रखकर खाने-पीने का बंदोबस्त किया जा रहा है। घरों में बकरा आने के बाद सेवा(खिदमत) भी खूब की जा रही है।चांद देखकर 21 जुलाई को तिथि तस्दीक (तय ) होने से ही तैयारियां चल रही है। बाजार के साथ ही चिर-परिचित, संगे-संबंधियों का सहयोग लेकर बकरा खरीदा जा रहा है। इस्लाम धर्म की पुस्तकों में ईदुज्जुहा की सुन्नत बयां की गई है। अल्लाह को कुर्बानी बेहद पसंद है। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज माजिद अली ने कहा कि परवरदिगार की परीक्षा में सफलता पाने को शान-शौकत नहीं बल्कि समर्पण का भाव होना चाहिए।हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अपने पुत्र हजरत इस्माइल को कुर्बान किया था। मुस्लिम समुदाय उसी समय से परंपरा का निर्वहन कर रहा है। 21 जुलाई को बकरीद की नमाज व कुर्बानी होगी। इसके साथ ही 22 व 23 को भी कुर्बानी दी जाएगी। बाजार में स्वस्थ सुंदर बकरे की मांग है। बाजार में आठ हजार से 22 हजार रुपये में बकरों की बिक्री हो रही है। बकरों के नाम भी आकर्षक हैं।सोमवार को सेमरियावां में लगी बकरों की बाजार बाजार में स्वस्थ सुंदर बकरे की मांग है। कोरोना काल के कारण भले ही लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी हो लेकिन फरीज़े की अदायगी को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया। बाजार में आठ हजार से 22 हजार रुपये में बकरों की बिक्री हुई। इस दौरान लोगों ने अंतिम बाजार को देखते हुए जमकर खरीददारी की।