Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

गेंहू क्रय केंद्रों पर लगातार मिल रही शिकायतो को प्रदीप सिसोदिया ने किया औचक निरीक्षण

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जनपद संत कबीर नगर में गेंहू क्रय केंद्रों पर लगातार मिल रही किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुवे आज विधानसभा ख़लीलाबाद के मंडी में चल रहे तीन क्रय केंद्रों पर सपा जिलाउपाध्यक्ष एवम युथ आइकॉन प्रदीप सिसोदिया ने औचक निरीक्षण किया जिसमें केंद्र पर औरंगाबाद के उपस्तिथ कई किसानों ने आरोप लगाया कि उनका एक माह पूर्व न0 लगा और वह रोज आते है लेकिन उनका दस कुंटल गेंहू का खरीद नही हो पाया,काली जगदीशपुर के किसान ने कहा कि बिना पैसे के हमारा तौल नही हो पा रहा है,बिचौलिए अपना अधिकारियों के मिली भगत से तौल करा के रहे हैं,मंडी परिषद के केंद्र पर अधिकारी ने बताया कि वँहा पैसे का भुगतान बैंक की गलती से नही हो पा रहा है इस वजह से तौल की गति धीमी हो गया है
प्रदीप सिसोदिया ने सभी किसानों को अपना संपर्क न0 दिया और भविष्य में किसी भी कठिनाई पर सम्पर्क करने को कहा और कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के संस्कारों वाले अधिकारी अगर अपने आचरण में परिवर्तन नही लाये तो उनके खिलाफ जनांदोलन होगा