Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ अध्यात्म लाभ मिलेगा

बस्ती।पूर्वांचल के शैक्षिक गुणवत्ता की महक माँ गायत्री शिक्षण संस्थान कप्तानगंज शिक्षा के साथ साथ अब अपने छात्र छात्राओं को अध्यात्म का पुण्य लाभ भी दिलाएगा। संस्थान परिसर में बनाये गये वेद माता गायत्री एवं भगवान आशुतोष के भव्य मंदिर में साक्षात् विराजमान ब्रम्हाणी एवं ब्रम्ह को नतमस्तक उपरान्त अब छात्र छात्राएं अध्यन कक्ष में प्रवेश करेंगे। ऐसे विश्वाश के साथ सभी छात्र छात्राओं का शंकर एवं अम्बे से प्राप्त आशीर्वाद से भविष्य सुनहला होगा। संपूर्ण संगमरमर से निर्मित चतुष्कोणीय भव्य एवं आकर्षक श्वेत शिलाओं से आच्छादित मंदिर में माँ गायत्री एवं जगत पिता सपरिकर लोक कल्याण हेतु आशीर्वाद वर्षा रहे है। देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों से आये विद्वान आचार्य गण विगत पाँच दिनों से अनुष्ठानिक आवाहन माध्यम से मूर्ति में ब्रम्ह सजीवता स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा ॐ स्वाहा स्वधा , या देवी सर्व भूतेषु मंत्रोच्चार वाच करते हुए मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा समावेश कराते हुए मंदिर के द्वार लोक कल्याण हेतु भक्तो के लिए खोल दिया है। प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना समापन उपरान्त मंदिर परिसर में विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसमे जनपद के हजारों धर्मप्राण लोगो ने पुण्य महा प्रसाद ले कर अपने को तृप्त किया। उक्त अवसर पर माँ गायत्री संस्थान के प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र उनके वरिष्ठ एवं कनिष्ठ परिवारीजन विद्यालय परिवार के प्रवक्ता गणो सहित दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ अरविन्द मिश्र के अलावा पत्रकार एवं शिक्षाविद बैजनाथ मिश्र ने आगंतुक पुण्य हृदय का जोरदार स्वागत किया।