Wednesday, April 23, 2025
बस्ती मण्डल

मतदाता पुनरीक्षण महा अभियान के दौरान मतदाता बनने के लिए युवाओं में दिखा उत्साह तो कहीं बूथ से गायब मिले बीएलओ

कुदरहा/बस्ती। रविवार को मतदाता पुनरीक्षण महा अभियान में विकास क्षेत्र कुदरहा के ग्राम पंचायत उजियानपुर के बूथ संख्या 377 पर युवाओं में मतदाता बनने का उत्साह दिखा और 22 युवाओं ने प्रारूप 6 भरकर वोटर बनने का आवेदन किया। वही प्रारूप सात के तहत 3 लोगों का विलोपन किया गया। प्रारूप 8 के साथ एक फार्म नाम संशोधन के लिए भरा गया। प्राथमिक विद्यालय कुदरहा पर प्रारूप 6 में 27 फार्म, प्रारूप सात में 5 और प्रारूप में 3 फार्म भरे गए। प्राथमिक विद्यालय जिभियावँ पर प्रारूप 6 के लिए 8 लोगों ने आवेदन किया जबकि प्रारूप 7 के तहत 10 लोगों का विलोपन किया गया। प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर के बूथ संख्या 403 पर ताला लटकता मिला। बीएलओ बूथ से गायब मिले ।इस संबंध में बीएलओ गोपाल चौधरी ने बताया कि मतदाताओं का फार्म लेने परमेश्वर पुर ग्राम सभा के दूसरे राजस्व पुरवें पर गया था।