Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

समाजवादी पार्टी युवजन सभा की समीक्षा बैठक में मुद्दों पर विमर्श

बस्ती । समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अभयपुरी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा किया। कहा कि समाजवादी सोच के लोग सत्ता के उत्पीड़न व जबरिया जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख पद भाजपा द्वारा हथिया लेने से भयभीत होने वाले नहीं है। कहा कि युवजन सभा बूथ स्तर पर लगातार समीक्षा करती रहे और अन्याय, अराजकता के विरूद्ध संघर्ष की धार को तेज करें।
उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के कंधे पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उनकी ताकत से ही पार्टी विधानसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
प्रदेश प्रवक्ता शैलेष यादव शैलू ने कहा कि युवजन सभा पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई है और युवा साईकिल यात्रा के साथ ही जन-जन तक पार्टी के रीति, नीति, लक्ष्य से लोगों को अवगत करायें।
युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने सांगठनिक स्थिति की विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती के साथ ही जनहित के सवाल को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, मो. जावेद, अखिलेश यादव, शंकर यादव, अमरेन्द्र यादव, नसीबुल्लाह, अब्दुल रहमान, सुजीत कुमार यादव, रामवृक्ष यादव, मो. हारिश, ऋतिक शुक्ल, शिवम तिवारी, भोला पाण्डेय, सुशील यादव, बब्लू निषाद, हरीश यादव, अब्दुल वहीद खान, कुलदीप सिंह, मान सिंह यादव, राम जनक, उदय यादव, संजय कुमार, दीपक प्रजापति, सूर्य प्रकाश, रामकृष्ण गिरी, शफीक अंसारी, जर्सी यादव, साजिद अली, मदन जायसवाल, खुशबू देवी, अकरम अंसारी, गोरख गोस्वामी, दीपक गिरी, अमरनाथ गिरी आदि उपस्थित रहे।