Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

राजकीय सेवाओं को ‘कांट्रेक्ट सर्विस’ में बदलने का षड़यंत्र हुआ तो होगा आन्दोलन – अतुल

बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ‘एस.पी. तिवारी गुट’ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय और महामंत्री वेद प्रकाश ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जारी संयुक्त बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार ख एवं ग समूह की नई सीधी भर्ती में 5 वर्षो तक के लिये संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी इसका स्पष्ट शासनादेश जारी करे। राजकीय सेवाओं को यदि ‘कान्टैªक्ट सर्विस’ में बदलने का षड़यंत्र हुआ तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नेताद्वय ने कहा कि बदलाव सकारात्मक और शुभ होना चाहिये। प्रदेश सरकार स्पष्ट करे कि अब 5 वर्ष के संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी क्योंकि यह प्रदेश के युवाओं की योग्यता, क्षमता और दक्षता का अपमान है। जिन विभागों में संविदा पर कर्मी कार्यरत है वहां बड़े पैमाने पर उनका शोषण होता है। उन्हें न तो समय से मानदेय मिलता है न ही उनका भविष्य सुनिश्चित है। मांग किया कि बिजली, स्वास्थ्य सहित अनेक विभागों में जहां ठेके पर संविदा कर्मियों से कई वर्षाे से कार्य लिया जा रहा है सरकार उनका उन्ही विभागों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन करे। चेतावनी दिया कि यदि नौकरी प्रक्रिया में बदलाव कर शोषण, धन उगाही की प्रवृत्ति को बढावा देने वाला कोई निर्णय लिया गया तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आन्दोलन छेड़ा जायेगा।