Sunday, May 19, 2024
Othersबस्ती मण्डल

कप्तानगंज कृषि विकास केंद्र पर किसान गोष्ठी का आयोजन

कप्तानगंज (बस्ती)। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के कृषि विकास केंद्र पर सोमवार दोपहर में नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी/फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें जिला कृषि अधिकारी बस्ती संजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साथ ही एफएमओ डॉ.आरपी सिंह,डॉ.सर्वेश कुमार यादव एडीओ एग्रीकल्चर संजय कुमार, गोदाम इंचार्ज राजेश ओझा,बीटीएम मनोज ओझा, एटीएम मार्कण्डेय मिश्र सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
जिसमें जिला कृषि अधिकारी अधिकारियों ने कृषि फसलों में लग रहे रोगों व उपचार के के विषय मे जानकारी दी तथा फसल अवशेष (पराली आदि) खेत मे न जलाने विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है एवं काफी समय बाद वह भूमि कृषि योग्य बन पाती है।
कार्यक्रम में किसानों ने कृषि से सम्बंधित व अपनी समस्याओं को लेकर सवाल किये, जिसका समुचित उत्तर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दिया गया। किसानों को उपहार स्वरूप पेन,डायरी,मास्क दिया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के अयोध्या प्रसाद,नवल किशोर द्विवेदी,मुकेश दूबे,रामसूरत उर्फ समुंदर मौर्या सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।