Monday, June 10, 2024
बस्ती मण्डल

वरिष्ठ लिपिक ने लाठी से की कनिष्ठ लिपिक की पिटाई : हीरालाल रामनिवास इंका. का मामला

संतकबीरनगर। (कालिन्दी मिश्रा) जिले के प्रतिष्ठित हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक विनोद गुप्ता अपने ही कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक विष्णु कुमार श्रीवास्तव पर लाठी लेकर टूट पड़े। देखते ही देखते श्री गुप्ता द्वारा विष्णु श्रीवास्तव पर अनगिनत लाठियां बरसा दी गयी।

सूत्र बताते हैं कि बरिष्ठ लिपिक विद्यालय नियमित व समय से नही आते। उनके उपस्थिति पंजिका कोई लिब चढ़ा देता है, जिससे वे नाराज है। उन्हें सन्देश था कि यह काम लिपिक विष्णु श्रीवास्वत द्वारा किया जाता है, जबकि उपस्थित पंजिका पर लिब चढ़ाने का कार्य प्रधानाचार्य द्वारा किया जाता है। घायल विष्णु श्रीवास्तव ने बताया कि आज 8 बजे जैसे ही कालेज आकर मोटर साइकिल खड़ी कर रहा था, वैसे ही विनोद गुप्ता लाठी लेकर मारने लगे, हम जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उन्होंने मेरे ऊपर कई लाठियां वरसा दी, हमको बहुत छोट आई है। मामले की तहरीर कोतवाली खलीलाबाद में दिया हूँ।

उन्होंने बताया कि यह घटना प्रायोजित तरीके से कराई गई है। घटना के दौरान प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह आफिस में बैठे थे, लेकिन वे 10 मिनट बाद आये। बाद में मेरे उनके द्वारा जबरन माफी नामा लिखवाया गया, हमको उन पर भी संदेह है। घटना को लेकर विद्यालय में आक्रोश है। नाम ना छापने की शर्त पर कई शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में विवाद की जड़ लिपिक विनोद गुप्ता ही है, उसको प्रबन्धक का वरदहस्त प्राप्त है।