Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

स्व सूर्य प्रताप सिंह बहुमुखी आयामी प्रतिभा के धनी थे-जगदम्बिका पाल

बस्ती। डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज के आवास पर पर पहुँचकर उनके पिता स्व. सूर्य प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्चन कर शोक संतप्त परिजनों के संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया!
सांसद पाल ने कहा कि स्व सूर्य प्रताप सिंह बहुमुखी आयामी प्रतिभा के धनी थे! राष्ट्रीय स्लर के हाकी खिलाड़ी व अच्छे अधिवक्ता तथा अपनी सहज सरल व्यक्तित्व के पुरोधा थे! श्री पाल ने खेल के मैदान में उनके साथ बिताए गए पल को याद करते हुए कहा कि उनका असमय जाना अपूर्णीय क्षति है!
इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश पाल, सूर्य बक्श पाल स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के प्राचार्य डा अजीत प्रताप सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष मंयक श्रीवास्तव,उमेश श्रीवास्तव, अखंड पाल, दीपक गौड आदि उपस्थित रहे!