Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

राजकीय कन्या इंटर कालेज में हुआ वृक्षारोपण

बस्ती। राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज बस्ती में 1 से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया | विद्यालय की प्रत्येक छात्रा द्वारा एक- एक पौधा लगाया गया | इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों द्वारा भी एक- एक पौधा लगाया गया | विद्यालय में भी 50 औषधीय एवं फलदार पौधे लगाये गये|
छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया | आम लोगों में भी पौधो का वितरण किया गया |

प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने सभी से पौधे लगाने की अपील की और कहा कि पर्यावरण और प्रकृति की सुरक्षा मानवीय समाज की सुरक्षा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। वृक्ष हमें फल-फूल के साथ ही जीवन दायिनी आक्सीजन भी प्रदान करते हैं पुराणों में भी वृक्षों का उल्लेख किया गया है ऋषि मुनियों ने वनों में ही तपस्या की है पौधारोपण से अधिक महत्व है उनकी सुरक्षा इसलिए जो भी पौधे लगाये जाए उसके सुरक्षा के पुक्ता प्रबन्ध किये जायें।

इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं श्रीमती मलका परवीन, शबनम यादव, सन्धिला, दिव्या, कविता, अंजू, सबीहा, प्रिया, कल्पना गोना,नीलम गुप्ता, गीता,आदि उपस्थित रहीं |