Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा सरकार में महिलाओं का सर्वाधिक उत्पीड़न- सुमन सिंह

बस्ती । गुरूवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओें, नेताओं ने भानपुर तहसील मुख्यालय पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुये प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। विधानसभाध्यक्ष मो. उमर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामललित चौधरी, महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती सुमन सिंह आदि ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रित मूल्यों की हत्या कर जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुखों का पद हथिया लिया, प्रत्याशियांें, महिलाओं का उत्पीड़न किया गया, इसे समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मांग किया कि समूचे मामलों की जांच हो।

सपा नेत्री श्रीमती सुमन सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में जुल्म, अत्याचार की पराकाष्ठा है। चौतरफा मंहगाई सिर चढकर बोल रही है। महिलाओं पर जुल्म बढा है, मतदाता आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जबाब देंगे।
उप जिलाधिकारी भानपुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजे 16 सूत्रीय ज्ञापन में किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने, एम.एस.पी. की गारण्टी देने, गन्ने का 15 हजार करोड़ रूपये का बकाया भुगतान दिलाये जाने, किसानों के ऊपर थोपे गये काले कृषि कानूनों को वापस लेने, बढ़ती मंहगाई, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, कीटनाशक दवायें, कृषि यंत्र की मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, बेरोजगारों को रोजगार, ध्वस्त कानून व्यवस्था दुरूस्त करने, महिलाओं पर हो रहे जुल्म, अत्याचार, अपराध पर रोक लगाने आदि की मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालोे में मुख्य रूप से शबनम खातून, बदामा पाण्डेय, गीता श्रीवास्तव, ऋतिक शुक्ल, राजन सिंह, मनीष, सन्तोष पाण्डेय, माधव यादव, माला, कौशिल्या के साथ ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।