Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

एचआईवी नियंत्रण के लिये माडल जनपद बनेगा बस्ती

बस्ती । डॉ. हीरालाल आई ए एस अपर परियोजना निदेशक उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की अध्यक्षता में मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग हुई। मुख्य उद्देश्य बस्ती में एच. आई. वी. से ग्रसित व्यक्तियों को बेहतर सेवाएं दिलाना है। बस्ती, बांदा, बनारस एवं गोरखपुर के एचआईवी ग्रसित व्यक्तियों को बेहतर सेवाए एवं सुविधाएं प्रदान करने हेतु मॉडल जनपद बनाये जाने हेतु चयनित किया गया है। अपर परियोजना निदेशक ने बताया कि जब यह जनपद मॉडल जनपद बनकर तैयार हो जायेगें तो अन्य जनपद को भी मॉडल जनपद बनाये जाने हेतु रणनीति तैयार करेगें जिससे उ0प्र0 की एच.आई.वी. से ग्रसित व्यक्तियों को उ0प्र0 में मिल रही सेवाओं से सीख प्राप्त करें और अन्य राज्यों भी उ०प्र० की तरह सुचारू रूप से सेवाओं को लागू करे।

उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के संयुक्त निदेशक टी.आई. रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि बस्ती को मॉडल जनपद बनाये जाने हेतु रणनीति तैयार कर ली गयी है और इस पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बताया कि जनपद में चल रही सेवाओं में आ रही कमियों को जल्द ही दूर कर दिया जायेगा । कमियां दूर करने के लिए जिला क्षयरोग अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह बैठक कर निर्णय लिये जायेंगे। संयुक्त निदेशक ब्लड सेफ्टी डॉक्टर गीता अग्रवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे जल्द ही बस्ती जनपद का भ्रमण करेगी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगी।
बैठक के दौरान टी.एस.यू. टीम लीडर हरमेन्द्र पाल सिंह, जिला क्षयरोग अस्पताल बस्ती के डिप्टी डीटीओ एवं संदीप श्रीवास्तव, टी.एस.यू. यूपी सैक के कार्यक्रम अधिकारी विशम्भर नाथ मिश्रा, लिंक वर्कर स्कीम के डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन अम्बुज कुमार, ए.आर.टी. सेन्टर बस्ती की डा. रश्मी श्रीवास्तव, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के प्रतिनिधि, आई.सी.टी.सी., पी.पी.सी.टी.सी, ब्ल्ड बैंक, एवं ओ.एस.टी. सेन्टर के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया और बस्ती को मॉडल जनपद बनाये जाने हेतु कमियों को दूर करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया।