Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

संत कबीर नगर के लाल विपिन जायसवाल ने फिर लहराया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम

संतकबीरनगर।( कालिन्दी मिश्रा)जिले के लाल बिपिन जायसवाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव 2020 के कार्यक्रम में डीआरडीओ, इसरो,सी एस आई आर, आई सी ए आर, आर आर आई, आई आई टी आदि क्षेत्र के वैज्ञानिकों एवं प्रवक्ताओं द्वारा “आत्मनिर्भर भारत” शीर्षक पर युवा वैज्ञानिक बिपिन जायसवाल के विचारों को सुना गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान उत्सव 2020 के इस कार्यक्रम में पूरे विश्व के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों, विश्वविद्यालयों सहित विश्व भर के वैज्ञानिक एवं प्रवक्ता प्रतिभाग कर रहे हैं। विपिन जायसवाल ने बताया कि सम्मेलन शुरू होने के 1 दिन पूर्व ही उन्हें अपने व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए आयोजन समिति के निदेशक द्वारा ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया। व्याख्यान प्रस्तुत करने के उपरांत बिपिन ने बताया कि देश और दुनिया भर के वैज्ञानिकों के सामने अपने विचार साझा करने के लिए मैं भारतीय डेलीगेट के रूप में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और कार्यक्रम की प्रमुख समन्वयक Dr. नीलम राठी के द्वारा विपिन जायसवाल के व्याख्यान की प्रशंसा की गई एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।