Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जिले के कई प्रमुख स्थानों पर बनेंगे ओपन जिम – हरीश द्विवेदी

बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा सोनहा, हरैया, नगर बाजार, तेलियाजोत, पांडेय बाजार, पिकौरा शिवगुलाम व टिनिच में सार्वजनिक ओपन जिम बनाए जाने की मंजूरी मिली है। इससे आसपास गांव के आम जनमानस को निश्शुल्क जिम की सुविधा मिलेगी।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उक्त आशय की जानकारी दी। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक ओपन जिम खुलने से स्थानीय नागरिकों काफी सुविधा मिलेगी। इस जिम में व्यायाम करने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा कहा कि जिले के कई प्रमुख स्थानों पर ओपन जिम खोले जाने का प्रस्ताव बनाया गया है। प्रथम चरण में कुल सात स्थानों पर जिम खुलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा क्षेत्रवासियों जिम का तोहफा मिलने से स्थानीय लोगों हर्ष का माहौल है। सोनहा संस्कृत पाठशाला के प्रांगण में बनने की कवायद शुरू हो चुकी है। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने स्थानीय नागरिकों और कार्यदायी संस्था के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण करके स्थान चिन्हित कर लिया। इस दौरान ओमप्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद प्रजापति, मुन्नीलाल तिवारी, राजकुमार चौरसिया, आनंद शुक्ल, विकास, आशुतोष, रुद्रनाथ चौधरी मौजूद रहे।