Wednesday, June 26, 2024
Others

पुलिस द्वारा बच्चों पर फायरिंग के मामले में वाँछित अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

सन्तकबीरनगर (कालिन्दी मिश्रा) 24जून को श्रीरामचन्द्र पुत्र स्व0 लहरी निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद के लड़के का छठियारा था जिसमें गाँव के कुछ लोगों को भोज में बुलाया गया था, समय रात्रि 10.00 बजे गाँव के ही नकुल यादव पुत्र रामकरन यादव नशे की हालत में आये और डीजे पर डांस कर रहे बच्चों पर तमंचा निकाल कर फायर कर दिया गया जिससे 05 बच्चे घायल हो गये । दिनांक 25.06.2021 को वादी श्रीरामचन्द्र पुत्र स्व0 लहरी की लिखित तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 328/21 धारा 307 /504 भा0द0वि0 व 3(ii)(V) sc/st act व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया* ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ* के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया* के पर्यवेक्षण में उक्त नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रोहित प्रसाद के नेतृत्व मे गठित टीम द्रारा आज दिनॉक 25.06.2021 को नेतवापुर चौराहा के पास से वांछित अभियुक्त नकुल यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 329/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
नकुल यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
पंजीकृत अभियोग* –
1-मु0अ0सं0 328/21 धारा 307/504 भा0द0वि0 व 3(ii)(V) sc/st act व 7 सीएलए एक्ट थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- मु0अ0सं0 329/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धनघटा जनपद सन्तकबीनगर ।
*बरामदगी* –
01 अदद आला कत्ल अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*—
प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री रोहित प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिकेश भारती, उ0नि0 राजाराम यादव, हे0का0 जमीर अहमद, हे0का0 ज्ञानचन्द यादव ।