Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

रेसुब की सतर्कता से बची महिला की जान

बस्ती। यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं जिस के क्रम में रेसुब पोस्ट बस्ती के ऊनि सुनील कसाना साथ हेड कॉन्स्टेबल आलोक कुमार सिंह और कांस्टेबल कमलेश चोबे ने यार्ड में रात्रि गस्त के दौरान एक महिला को लेकर बदहवास हालात में यार्ड में आकर रेलवे ट्रेक पर लेटते दिखाई देने पर साथ स्टाफ की मदद से उक्त महिला को समझा कर रेलवे ट्रेक से हटाया जाकर काफी पूछताछ पर उसने अपना नाम पता विजयलक्ष्मी पत्नी सुरेश सोनकर निवासी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती उम्र 28 वर्ष होना कर साथ बताए कि मैं अपने ससुराल से नाराज होकर के चली आई हूं मेरा पति मुझे रोज मारता भी है जिसके कारण मैं जीना नहीं चाहती इसलिए मैं रेलवे से कटने के लिये यहाँ आई थी l
उक्त महिला को बमुश्किल काफी समझा-बुझाकर सफाई कर्मी महिला के सहयोग से चौकी पर लाया गया और उसके पति औऱ भाई एवम पिता को फोन से बुलवा कर दोनों को समझाया गया , स्थानीय थाना पुलिस को मोके पर बुलाया गया l सभी के समझाने के बाद उक्त महिला अपने पिता से साथ के साथ जाने के लिए तैयार हो गई l उक्त घटना की जानकारी संबंधित थाना को भी दे दी गई है l परिजनों के द्वारा महिला की जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की अत्यंत सराहना की गई l