Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सत्या और कुलदीप ने मण्डल बस्ती का किया प्रतिनिधित्व

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ द्वारा आयोजित वर्चुअल लीडर ट्रेनर मीट में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ट्रेनर टीम को सदैव अपना सौ प्रतिशत वेस्ट देने के लिए तैयार रहना चाहिए,लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय,कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश ट्रेनर टीम के सदस्य को व्यक्तिगत अनुभवों को पूरे उत्तर प्रदेश के ट्रेनरों के बीच साझा करने का मंच होता है,जिसमें जनपदों में पेश आने वाले व्यवधानों को लीडर ट्रेनर स्काउट गाइड द्वारा प्रदेश स्तर पर रखते हुए, शासन प्रशासन स्तर से समाधान के लिये प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के द्वारा माध्यम से समाधान हेतु पहल की जाती है।
प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया,स्टेट कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप,प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत,प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट राजेन्द्र सिंह हंसपाल,गाइड कामिनी श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने सम्बोधित किया,कोर कमेटी सदस्य हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,लक्ष्मीकांत शुक्ला,निर्मला देवी,संतोष कुमार दीक्षित,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल सुरेश प्रसाद तिवारी,हीरालाल यादव,प्रदीप गुप्ता,राकेश कुमार सैनी,नौसाद अली सिद्दीकी,पूनम संधु,रविन्द्र कौर,अश्वनी पाण्डेय,इशरत सिद्दीकी,दरोगा दूबे,अनूप मल्होत्रा,अकबर अली आदि की सहभागिता रही।