नगर पंचायत मुंडेरवा में सफाई व्यवस्था लचर
मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा में सफाई कर्मियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों की सफाई न किए जाने से सफाई कार्य पर ग्रहण लग गया है ।आलम यह है कि सफाई कर्मी परिषदीय विद्यालयों की सफाई गत कई महीनों से नहीं कर रहे हैं जिससे नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा के 11 परिषदीय विद्यालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
बताते चलें कि नव सृजित नगर पंचायत मुंडेरवा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा, प्राथमिक विद्यालय वोदवल, संविलियन प्राथमिक विद्यालय वोदवल, प्राथमिक विद्यालय विद्यालय बरड़डाण, प्राथमिक विद्यालय उमरी अहरा, सहित 11 विद्यालयों की सफाई सफाई कर्मियों द्वारा नहीं की जा रही है जिससे उक्त विद्यालयों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लापरवाही का आलम यह है कि सफाई कर्मी विद्यालय परिसर के अंदर सफाई करने से स्पष्ट रूप से मना करते हैं जबकि नगर पंचायत के घोषणा केपूर्व ग्राम पंचायतों में स्थित सफाई कर्मियों द्वारा विद्यालय के परिसर एवं शौचालय का सफाई किया जाता था जबकि प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों द्वारा शौचालय का उपयोग किया जाता है इसके बावजूद भी शौचालयों की सफाई न होने से प्रधानाध्यापकों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आलम यह है कि सफाई के अभाव में परिसर में व्यापक गंदगी फैला हुआ है ।और इतना ही नहीं झाड़ झंकार भी परिसर में उग आया है । परिषदीय अध्यापकों द्वारा नियमित रूप से नगर पंचायत कार्यालय से सफाई के लिए अनुरोध भी किया जा रहा है ।इसके बावजूद भी सफाई नहीं किया जा रहा है ।इतना ही नहीं अध्यापकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी श्रीमती अनीता तिवारी ने नगर पंचायत मुंडेरवा के ईओ से अबिलंब सफाई करवाने का अनुरोध किया है ।शिक्षकों का यह भी कहना है कि यदि शीघ्र ही नगर पंचायत द्वारा परिषदीय विद्यालयों का सफाई नहीं किया गया तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की जाएगी। इस मामले में जब नगर पंचायत मुंडेरवा के ईओ अमरजीत से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर का सफाई करवाया जाएगा ।