Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

हवन,पूजन और सामूहिक सहभोज के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय श्री हनुमत कथा

बस्ती – गायत्री शक्तिपीठ पर श्री हनुमत कथा के पांचवे दिन (समापन) मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती मंडल आर के भारद्वाज रहे | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गायत्री परिवार में आकर बड़ी शांति मिलती है गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा समाज सुधार के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं वह सभी सराहनीय हैं | कथावाचक आचार्य मधुर जी ने अपने संबोधन में कहा कि हनुमान जी सुख एवं शांति दोनों को प्रदान करने वाले देवता हैं साधना एवं साधन दोनों का युग्म व्यक्तित्व को महान बनाता है यही शिक्षा हमें हनुमान जी के चरित्र से मिलता है | अपने आराध्य के प्रति समर्पण से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को दूर करने का साहस और तत्संबंधी साधन हमें अवश्य प्राप्त होता है | श्री हनुमान जी के जीवन चरित्र की गाथा अनंत है एवं उनके द्वारा व्यक्ति परिवार समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के अनेक सूत्रों से हम सभी लाभान्वित हुए | कार्यक्रम में नगर पालिका बस्ती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा एवं मुख्य अतिथि का स्वागत गायत्री परिवार ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र शुक्ल ने किया एवं सभी आगंतुवो को के प्रति आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक द्वारा किया गया | बुधवार को सुबह पूर्णाहुति के बाद सामूहिक सहभोज (भंडारे) का आयोजन किया गया | जिसमे हजारो की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बस्ती छोटे राजा राघवेंद्र सिंह,शनेश्वर मंदिर के संस्थापक पं० सरोज मिश्रा,राम प्रसाद त्रिपाठी,जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के के पांडेय,श्याम पांडेय,कपिल देव, स्वामी दयाल,विशाल,राजकुमार, महेश्वरानंद,संतोष,शिवम्,श्रवण कुमार,विवेक,अमन सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे |