Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

योग स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है, जिसको साधने के लिए वर्षों करने पड़ते हैं :: विभाग प्रचारक तुलसीराम

सिद्धार्थनगर। विश्व योग दिवस आज संपूर्ण विश्व के 133 देशों में हमारे इसी भारतीय रीत नीति से मनाया जा रहा है। जिसे अनेकों वर्षों पूर्व महर्षि पतंजलि ने दिया है। हम सबको अपने पर गर्व है कि हम उनके वंशज हैं ।योग स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है जिसको साधने के लिए बर्षों करना पड़ता है ।स्वांस को लयबद्ध करना ही योग है ,जो संपूर्ण समाज के लिए कल्याणकारी है।
उक्त बातें रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री तुलसी राम जी ने बतौर मुख्य अतिथि कही ।
आगे श्री विभाग प्रचारक जी ने कहा जैसा हम विचार करेंगे, वैसा व्यवहार करेंगे, जैसा व्यवहार करेंगे उसी प्रकार उसका परिणाम मिलेगा । योग के माध्यम से संपूर्ण ब्रह्मांड का नायक बना जा सकता है। परंतु आवश्यकता है कि हम इस पर विचार करें कि हमारे दैनिक जीवन में यह संस्कार कैसे आए । हमें अपने को साधने की जरूरत है।
इसके पूर्व विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप योग व प्राणायाम कराया । जिसमें वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय की भैया/ बहन व समाज के अन्य बंधुओं ने योग व प्राणायाम किया। मौके पर प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विनय , कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्याम धनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, फतेह बहादुर सिंह, दीपक मौर्या तथा विद्यालय की सभी आचार्य बंधुओं समेत समाज के अन्य बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।