Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी-प्रदीप सिंह

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 3 जुलाई को होना है जिसके लिए 26 को नामांकन का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में सियासी पारा पूरी तरीके से गर्म है संत कबीर नगर जिले की बात करें तो जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है संत कबीर नगर जिले में समाजवादी पार्टी ने बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपना प्रत्याशी उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के ऊपर खाद्यान्न घोटाले का मामला थोपा गया है । उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया ने कही प्रदीप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के बदौलत प्रशासन पर दबाव बनाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर उत्पीड़न का काम कर रही है जिस तरीके से जिला अध्यक्ष सपा गौहर अली खान के खाद्यान्न घोटाले का मामला थोप कर उनके ऊपर साजिश रची जा रही है यह बेबुनियाद है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान से इस मामले में कोई लेना देना नही है। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का इसी तरीके से उत्पीड़न होता रहा तो समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होगा उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ कराया जाए जो भी प्रत्याशी योग्य हो वह अपनी बदौलत जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हो।