Friday, June 7, 2024
बस्ती मण्डल

सादगी से मनाया जायेगा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान की त्रैमासिक बैठक रविवार को संस्थान के सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना संकट को देखते हुये छात्रावास के संचालन पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि सरकार और शासन के निर्णय के अनुरूप छात्रावास को संचालित करने के साथ की कोरोना से बचाव की पूरी व्यवस्था करायी जाय।
संस्थान के महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने आय व्यय का व्यौरा देते हुये बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती सादगी और सुरक्षा के साथ मनाया जायेगा।
बैठक में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये डा. आर.पी. वर्मा, शिवसरन चौधरी, आर.के. सिंह पटेल, चौधरी प्रेमचन्द्र पटेल, रामशिरोमणि चौधरी, विजय कुमार चौधरी, चौधरी राजेश निराला, डा. श्यामनरायन, ई. विक्रम चौधरी, प्रहलाद पटेल, टी.आर. चौधरी, अवनि कुमार, धु्रवचन्द्र, डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी, विद्यासागर, रामकेश, धर्मदेव, श्याम लाल चौधरी, राम कृपाल चौधरी, हरिशंकर चौधरी आदि शामिल रहे।