सरयू का कटान जारी बंबूक्रेट के सहारे रोक रहे कटान
दुबौलिया/बस्ती। लगातार गिरते जलस्तर के बीच गौरा सैफाबाद तटबंध के पास बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे के सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंगबांध पर पानी का दबाव बना हुआ है।बीती रात करीब बीस मीटर बेस एक बार फिर बैठ गया।बाढखंड इसे लांचिंग मानता है।मौके पर मौजूद बाढखंड के अधिकारियों ने बैठे बेसो पर मजदूरों की सहायता से मरम्मत कार्य शुरु करा दिया। लेकिन इसी गांव के पूरब की तरफ नदी कटान करती हुई।गौरा सैफाबाद की तरफ बढ रही है।टकटकवा गांव से लेकर दलपतपुर के सामने तक कृषि योग्य जमीन की कटान कर रही है।वही कटान रोकने के लिए बाढखंड 40बंबूक्रेट का निर्माण तेजी से करा रहा है।लेकिन गौरा सैफाबाद तटबंध के बीच की दूरी महज अब 20मीटर ही बची हुई हैं।इसी मजरे के पश्चिम की तरफ
तिवारीपुर,गौरा,के सामने सरयू कृषि योग्य जमीन की तेजी से कटान हो रही है।केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार खतरे का निशान 92.730 से नीचे91.210 प्रवाहित हो रही है।गौरा सैफाबाद तटबंध के अवर अभियंता लवकुश सिंह ने बताया की रिंगबांध के बैठे बेस पर मरम्मत कार्य जारी है।तटंबध के पास हो रही कटान को रोकने के लिए मरम्मत कार्य कराया जा रहा है ।खतरे की कोई बात नही।