Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात अनियंत्रित वाहन के टक्कर से ऑटो पलटीकई घायल

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सवारी से भरे ऑटो को मारी टक्कर, बूधा से खलीलाबाद जा रहे थे ऑटो सवार,ज़ोरदार टक्कर की बजह से गड्ढे में पलटा ऑटो, आधा दर्जन यात्री हुए घायल, घायल में शामिल रामकेश पुत्र राम संवारे 38 वर्ष, रामकेश पुत्र राम सूरत 50 वर्ष, सोनम 22 वर्ष, विजयलक्ष्मी 35 वर्ष ,बिंदू 35 वर्ष , कोशिल्या 38 वर्ष , अमी 03 वर्ष, मौके पर पहुंची कांटे चौकी पुलिस, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल युवक रामकेश को अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, शहर कोतवाली क्षेत्र के कांटे चौकी से 300 मीटर दूरी पर हुआ हादसा।