Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

कल्याणपुर वासियों ने रिंग बांध को लेकर किया प्रदर्शन

हर्रैया/बस्ती।परसरामपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कल्यानपुर में गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन बांध पर रिंग बांध की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय ने करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की जो समस्या है, शीघ्र ही शासन प्रशासन व स्थानीय माननीय गण द्वारा निराकरण कराया जाय। यहां के लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। भूमिहीन लोगो को आवास नही मिला है। हर वर्ष बाढ़ से स्थानीय लोगों का घर व फसल सब कुछ चौपट हो जाता है। उन्होंने कहा कि बांध का निर्माण सही है, लेकिन रिंग बांध बनाकर अन्य लोगों की भी हिफाजत होनी चाहिए। साथ में जिनकी भूमि बांध में जा रही है उनको उचित व सही मुआवजा दिया जाए। बांध निर्माण हेतु मिट्टी दूर से लाई जाय।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कल्याणपुर, सहजौरा व आसपास के किसान तथा पीड़ित लोग शामिल रहे। प्रदर्शन स्थल पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया है कि आप लोगों की मांगों पर जल्द अमल किया जाएगा जो न्याय संगत मांगे हैं, उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।