Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट में चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर में आठ घायल

दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पायकपुर चौराहे पर बीती रात करीब साढ़े 8 बजे चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई हो गई। मारपीट में ईंट पत्थर, लाठी डंडा चलने के साथ तीन बाइक को तोड़ दी गई। एक बाइक को बगल के तालाब में फेंक दिया गया। दूसरी तालाब के किनारे तीसरे बाइक बरामदे में तोड़ी गई। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। गांव में शक्ति सिंह सीओं कलवारी ने पहुंचकर जानकारी ली। गांव में पुलिस बल तैनात है।
बुधवार की रात साढ़े 8 बजे पायकपुर चौराहे पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट में ईंट पत्थर के लाठी डंडे जमकर चले है। दुकान के सामने खड़ी तीन बाइक को तोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार पायकपुर चौराहे पर विवाद होने की सूचना मिलते ही अर्नुज श्रीवास्तव सोनू पहुंचे इतने में विपक्षियों ने लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। इसकी सूचना मिलने ही ग्राम प्रधान जीतेन्द्र गौड़ के पहुंचते ही लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद जमकर चौराहे पर मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट में एक पक्ष से अर्नुज श्रीवास्तव सोनू पुत्र ओम प्रकाश श्रीवास्तव 40, जितेन्द्र गौड़ पुत्र मायाराम 30″ मोनू उर्फ राहुल पुत्र हृदयराम 25 निवासी पायकपुर दूसरे पक्ष से राम लुटावन 40, राम बहोर 42,सत्यवान 32 पुत्रगंण खुदुर, रणवीर पुत्र लुटावन 19,मंजीत पुत्र राम बहोर 18 निवसी हरदाडाड पायकपुर घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां अर्नुज श्रीवास्तव, मोनू तथा सत्यवान को काफी चोटे है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैI तोड़ी गई बाइकों को कब्जे में लिया गया। दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। गांव में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए फ्लैग मार्च कर पुलिस तैनात कर दिया गया हैI
– —

6 नामाजद एवं चार पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दुबौलिया पुलिस ने पायकपुर में जमकर हुई मारपीट के मामले में 6 नामाजद एवं चार पांच अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया बुधवार की देर शाम मेरा बेटा अनुज कुमार चौराहे से घर की तरफ आ रहे थे गांव निवासी विजयपाल चौधरी, महिपाल चौधरी, राम लखन, राम लुटावन,सत्यवान, राम बहोर,एवं 4-5 अन्य अज्ञात लोग चुनाव हारने की बात कर गाली गुप्ता देने लगे जब अनुज कुमार ने विरोध किया तो उक्त सभी लोग ललकार ते हुए लाठी डंडे से मारने लगे शोर सुनकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जितेंद्र और गांव के राहुल रोहित बीच-बचाव करने आए इस पर उन लोगों ने जान से मार डालने की नियत से लाठी-डंडे लात घूंसे से बुरी तरह मारा जिससे सभी को गंभीर चोटें आई वही अनुज कुमार के गले से सोने की चेन हाथ की अंगूठी सच्ची लिया गया दुबौलिया पुलिस ने ओमप्रकाश की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है
पुलिस ने ओम प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर प्रतिवादी विजयपाल चौधरी, महिपाल चौधरी, राम लखन, राम लुटावन, सत्यवान, राम बहोर,व चार पांच अज्ञात
धारा 147, 308, 323, 504, 506 ,392, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(1)(द),एवं 3(2)(v) मुकदमा दर्ज किया है।