Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भा.ज.पा. में शामिल

दिल्ली/लखनऊ,(ख़बर पालिका) ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टीम से एक और बेहद अहम विकेट गिरा है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल करवाया। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यह बड़ा सियासी उलटफेर है।

जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल कराने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी की राजनीति में जितिन प्रसाद की भूमिका अहम होने वाली है। वहीं, जितिन प्रसाद ने कहा कि मैंने 7-8 साल में अनुभव किया कि असल मायने में कोई संस्थागत राजनीतिक दल है, तो वह भारतीय जनता पार्टी है इसीलिए मैं इस पार्टी में शामिल हुआ और मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि कांग्रेस जैसी पार्टी जो परिवारवाद से ग्रसित है उससे निजात मैंने पाई।